डॉ शिवानी , डॉ सुजाता , डॉ स्मिता
सादर प्रणाम
SCI HOSPITAL में मैं जब पहली बार आयी तो मुझे यहाँ के ट्रीटमेंट के बारे में कोई भी जानकारी नही थी जब मैं यहाँ के डॉक्टर से पहली बार मिली तो मुझे बहुत ख़ुशी मिली क्योंकि उन्होंने मुझे प्रेमपूर्वक हर जानकारी दी और मुझे हिम्मत भी दी |तब मैंने अपना इलाज करना शुरू किया और जिस ख़ुशी का मुझे इंतज़ार था वह ख़ुशी मुझे सही समय पर पहली ही बार में मिल गयी |
यहाँ के डॉक्टर और अन्य स्टाफ को मैं धन्यवाद देती हु जिन्होंने मुझे अपना समझा खासकर मैं रचना जी की शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझे फ़ोन से हर दिन की सूचना दी और मैं सही समय पर आकर डॉक्टर से मिलती रही|
योगेंद्र & अनीता
नोएडा