आदरणीय- डॉ शिवानी ,डॉ स्मिता ,डॉ सुजाता आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद !
हम दोनों ,धर्मेंद्र कुमार और ज्योति निवासी -विजयनगर ग़ाज़ियाबाद चार वर्षो से संतान -सुख से वंचित थे |बहुत इलाज कराने के बाद भी ,हमें ये सुख प्राप्त नही हुआ,हमें संतान सुख की प्राप्ति यहाँ इलाज कराने के बाद हुई|
हम दोनों यहाँ के सभी डॉक्टर और यहाँ के स्टाफ के बहुत आभारी है |और सभी को बहुत -बहुत धन्यवाद करते है |
यहाँ सब स्टाफ के नाम हमें पता नही है |पर रचना मैडम , पूजा मैडम और बाकी सब स्टाफ ने बहुत सहयोग और स्नेह दिया, जिसके लिए हम दोनों की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद सभी को |
हम दोनों बहुत खुश है |और सभी को एक बार फिर धन्यवाद करते है |
JYOTI
DHARMENDRA